Tata Capital Personal Loan Status कैसे चैक करे? जाने पूरी प्रक्रिया

Tata Capital Personal Loan Status: आज के महंगाई के दौर में हर किसी को इमरजेंसी वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ती है ऐसे में उनके पास लोन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है । भारत में कहीं ऐसी लोन कंपनियां है जो ग्राहकों को लोन देकर भारी भरकम इंटरेस्ट वसूलते हैं 

कौन सी लोन कंपनी आपके लिए सही है और कौन सी गलत उसका पता लगाना बेहद मुश्किल है लेकिन आपको बता दे TATA Capital एक ऐसी Personal Loan सेवा है प्रदान करती है जिसके माध्यम से देश के हर कोने में बैठा व्यक्ति पर्सनल लोन लेकर अपनी वित्तीय जरूरत को पूरा कर सकता है।

अगर आप TATA Capital Personal Loan लेना चाहते हैं तो उसके लिए पात्रता और ब्याज दर के अलावा आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में जानना बेहद जरूरी है 

इसके अलावा Tata Capital Personal Loan Status कैसे चेक करेंगे इस बारे में भी हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं

ये भी पढ़े :- ICICI Bank Personal Loan: सिर्फ 10 मिनट में 50 हजार का लोन तुरंत मिलेगा, जाने आवेदन प्रक्रिया

TATA Capital Personal Loan लेने के फायदें  क्या है?

कैपिटल पर्सनल लोन के कहीं फायदे हैं पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप बिजनेस के लिए शादी के लिए शिक्षा के लिए और मेडिकल इमरजेंसी इसके अलावा ट्रैवलिंग के लिए भी कर सकते हैं 

अगर आप टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में उनके फायदे के बारे में जानना भी बेहद जरूरी है 

    • टाटा कैपिटल से ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके अलावा TATA Capital आपको Salaried Person और Self-Employed दोनों को पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है।
    • TATA Capital Loan का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सिर्फ 24 घंटे के अंदर लोन उपलब्ध हो जाता है इसके अलावा आपके बैंक खाते में सीधा 24 घंटे के अंदर लोन की धनराशि जमा कर दी जाती है।
    • अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है यानी कि आपका सिबिल स्कोर 750 है तो ऐसे में आप आसानी से CIBIL Score 750 के आधार पर भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं
    • देश के हर कोने में बैठा व्यक्ति TATA Capital Personal Loan ले सकता है और Tata Capital Personal Loan Status आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकता है।

ये भी पढ़े :- 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? | Ek Saal Main Paisa Double Kaise Kare 

TATA Capital Personal Loan Eligibility | जाने कौन ले सकता है लोन

TATA Capital यह Loan Salaried Person को आसानी से दे देती है, Salaried Person में वह लोग आते है जिनके खाते में प्रति माह पैसा आता है, इसमें यह जरूरी नही है कि सरकारी नौकरी ही होना अनिवार्य है आप किसी प्राइवेट कंपनी में भी चाहे काम करते हो।

    1. बाकी लोन कंपनियों की तरह टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ पात्रता तय की गई है टाटा कैपिटल लोन Salaried Person को आसानी से Provide करता है
    2. इसके अलावा Self-Employed को भी CIBIL Score और स्टेटमेंट के आधार पर Instant Loan प्रोवाइड करता है 
    3. जिन Self-Employed के Bank Accounts में प्रतिमा पैसा जमा होता है और रेगुलर इनकम होती है उन्हें आसानी से लोन प्रोवाइड करता है।
    4. टाटा कैपिटल से पर्सनल लोन के लिए आपकी महीने की इनकम कम से कम 15000 से अधिक होनी चाहिए इसके अलावा अगर आप नौकरी करते हैं तो 1 साल से कार्यरत होने चाहिए
    5. अगर आपने दूसरी लोन कंपनियों से लोन लिया है तो उसका स्टेटमेंट देखना बेहद जरूरी होता है टाटा कैपिटल आपके पिछले लोन के रिकॉर्ड को देखकर आपको पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है

ये भी पढ़े :- 10000 का लोन कैसे मिलेगा Online | Top Loan App In India

TATA Capital से Personal Loan कैसे ले सकते हैं? जाने प्रक्रिया 

TATA Capital से Personal Loan लेने की प्रक्रिया काफी आसान है आप Online और Offline के माध्यम से आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं

सबसे पहले आपको टाटा कैपिटल से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आपको Tata Capital की आधिकारिक वेबसाइट (www.tatacapital.com) पर जाना होगा 

जैसी आप यहां पर क्लिक करेंगे आपके सामने अधिकारी की वेबसाइट खुल जाएगी इसके बाद वेबसाइट के Home Page पर आपको पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

अगला पेज खुलने के बाद आपके सामने Tata Capital Scheme का विकल्प दिखाई देगा जिन पर आपको क्लिक कर देना है 

बाद में Personal Loan से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएंगे आपके यहां जानकारी सही से पढ़ लेना है बाद में आपको Apply  के विकल्प पर क्लिक कर देना है 

इस पेज पर आपको Yes या No का विकल्प दिखाई देगा अगर आप टाटा कैपिटल के मौजूदा ग्राहक है तो आपको Yes बटन पर क्लिक करना है नहीं तो आप No बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं 

उसके बाद आपके सामने Loan Application Form खुल जाएगा जिनमें दी गई सभी जानकारी और जरूरी Documents attached करने के बाद और Document Verification करने के बाद आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :- SBI Personal Loan Apply: अब सिर्फ कुछ ही मिनिटों में मिलेगा 50 हज़ार का लोन जाने ले आवेदन प्रक्रिया

Tata Capital Personal Loan Status कैसे चैक करें? जाने

हमने नीचे टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के दोनों प्रक्रिया के बारे में बताया है ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आप अपने पर्सनल लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं: –

Online :

  • ऑनलाइन टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Tata Capital Official Website पर जाना है । 
  • उसके बाद आपको Application Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है बाद में एक फॉर्म खुलेगा उसकी आप सही से भर देना है
  • बाद में इस फॉर्म को submit बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है बाद में आपके सामने आपका लोन का स्टेटस दिखाई देगा।

Offline :

  • ऑफलाइन अगर आप Tata Capital Personal Loan Status करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया काफी आसान है 
  • सबसे पहले आपको टाटा कैपिटल के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा TATA Capital Toll-Free Customer Care Number 1860 267 6060 पर  फोन करना है 
  • Application Form Number और Pan Card Number को Customer Care Executive को प्रदान करना है बाद में आपका लोन का स्टेटस आसानी से हो बता देंगे।

ये भी पढ़े :- Lowest Home Loan: सबसे सस्ता होम लोन किस बैंक का है

इस आर्टिकल में हमने आपको Tata Capital Personal Loan से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बताइए loan status चेक करने की प्रक्रिया आवेदन करने की प्रक्रिया और इस लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की इसके अलावा 

अगर आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Tata Capital official website पर जाकर पर्सनल लोन और टाटा कैपिटल लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment